जोधपुर : सिर्फ 8 घंटे में पकड़ा गया एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाला बदमाश

By: Ankur Sun, 24 Jan 2021 2:59:21

जोधपुर : सिर्फ 8 घंटे में पकड़ा गया एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाला बदमाश

महामंदिर थाना क्षेत्र की बीजेएस कॉलोनी में एक बदमाश ने शनिवार अलसुबह बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एटीएम को तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। इसकी रिपोर्ट पर हरकत में आई पुलिस टीम ने महज 8 घंटे में ही शातिर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की बीजेएस शाखा के सहायक प्रबंधक रोहित भाटी की ओर से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि शनिवार अलसुबह 5:30 से 5:55 बजे के बीच बैंक के बीजेएस शाखा के एटीएम में किसी ने चोरी का प्रयास किया और एटीएम में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई। इसमें थानाधिकारी सिहाग के साथ एएसआई नेमीचंद, हैड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल ओमप्रकाश व महिपालसिंह को शामिल किया गया।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाश की पहचान के प्रयास शुरू किए। फिर डांगियावास थानांतर्गत जालेली फौजदारान हाल आरटीओ ऑफिस इलाके में रामदेव मंदिर ट्यूबवैल निवासी महेंद्र विश्नोई पुत्र कालूराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि बदमाश महेंद्र के खिलाफ भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

लोअर में छुपाया था सरिया, 2 मशीनें तोड़ने का प्रयास

एटीएम चैंबर में लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि बदमाश ऊन की काली टोपी और मुंह पर कपड़ा बांधकर भीतर घुसा था। कुछ देर यहां लगे दोनों एटीएम-सीडीएम को हर एंगल से देखता रहा और फिर उसने लोअर में छुपाकर लाया सरिया बाहर निकाला और दोनों एटीएम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। एक मशीन की स्क्रीन का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया और इसमें लगने वाला पेपर रोल व सर्किट नष्ट हो गया। फिर नाकाम होने पर वहां से खिसक गया।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : 3 महीने बाद गिरफ्तार हुए कार लूटने वाले आरोपी, शराब पीने के लिए की थी फायरिंग

# सूरतगढ़ : पिकअप ने मारी बाइक को पीछे से टक्कर, युवक की हुई मौत

# कोटा : जमा कराने के बावजूद लगी पेनल्टी, आया 1 लाख का बिजली बिल

# राजस्थान: किसानों के साथ 26 जनवरी को कांग्रेस की भी ट्रैक्टर रैली, राहुल गांधी होंगे शामिल

# जयपुर : माफिया राज के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन फ्लश आउट, जेल में मिले 68 मोबाइल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com